IND vs NZ T-20 : 6 विकेट से मात देकर भारत ने सीरीज में खुद को रखा बरकरार

भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को 6 विकेट से हराकर 1-1 बराबरी कर ली। लखनऊ के भारत र श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 99
 | 
IND vs NZ T-20 : 6 विकेट से मात देकर भारत ने सीरीज में खुद को रखा बरकरार

भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को 6 विकेट से हराकर 1-1 बराबरी कर ली। लखनऊ के भारत र श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन ही बना पाई। टीम इंडिया ने 100 रन के लक्ष्य को 19।5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम ने 19।5 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को मौका मिला था।

स्पिन का चला जादू : IND vs NZ

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। स्पिनरों की मददगार इस पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नाचते रह गए और भारत ने अपने दमदार स्पिन आक्रमण के बूते उसे 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 99 रनों पर ही रोक दिया। टीम इंडिया के लिए हालांकि ये लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं रहा। मेजबान टीम ने एक गेंद पहले ये लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने अपने चार विकेट गंवाए थे। सूर्यकुमार ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार टीम को जीत दिलाई। वह 26 रन बनाकर नाबाद रहे।

सूर्य कुमार यादव का मैच जिताने वाला चौका

अगर देखा जाए तो यह कोई खास बात नहीं है, T-20 मैच में बाउंड्री लगाना आम बात है। लेकिन कल सूर्य कुमार यादव का चौका इससे बिल्कुल अलग रहा है। जब दो गेंदों में तीन कि दरकार थी तब यादव ने चौका लगाया, और एक गेंद पहले ही मैच जिता 100 रनों के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब ओपनर शुभमन गिल और ईशान किशन जल्दी आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने रन बनाने का मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने अपने खेल के विपरीत संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 26 रन बनाए। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

सफल रही कुलचा की जोड़ी : IND vs NZ

IND vs NZ T-20 : 6 विकेट से मात देकर भारत ने सीरीज में खुद को रखा बरकरार

कुलचा यानी कुलदीप और चहल की जोड़ी ने मैदान पर बल्लेबाज को परेशान कर दिया। परेशानी में सही शॉट ना खेल सके बल्लेबाज और दोनों स्पिनर ने इसका फायदा उठा लिया, दोनों ने विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और काफी किफायती रहे। उन्होंने कसी हुई बॉलिंग से न्यूजीलैंड की रन गति पर अंकुश लगाया।कुलदीप यादव ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की।

उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और काफी किफायती रहे। उन्होंने कसी हुई बॉलिंग से न्यूजीलैंड की रन गति पर अंकुश लगाया।उन्होंने अपने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। मैच में एक विकेट लेते ही वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 91 विकेट हासिल किए हैं।